नैना मेरे नैना
नाज़ुक सा एक गहना
काम है इसका ख़्वाब देखते रहना
जो चाहे अगर ना मिले तो चुपके से आँसू बहाना
और गुमसुम गुमसुम तन्हा रहना
ऐसा है एक नाज़ुक सा गहना
नैना मेरे नैना
दिल की मुश्किलें बढ़ाए ये नाज़ुक सा गहना
रात को अकेले चाँद को तकते रहना
ओ मेरे नैना
No comments:
Post a Comment