ज़िंदगी जीने की वजह मिल ही जाएगी
ज़िंदगी सँवर ही जाएगी
बस कुछ पल और कोशिश कर
कुछ और पल सब्र कर
जी ले थोड़ा आज मायूसी के साथ
एक दिन ये मायूसी खुशी में बदल जाएगी
यक़ीन कर यही सच है
सपने बिखरे हैं तेरी राहों में
आ जाएँगे सारे सिमट कर तेरी बाहों में
बेवजह नहीं होता कुछ यहाँ
मेहनत से बनता है यहाँ एक हसीन जहाँ
-- गणेश
No comments:
Post a Comment