Saturday, October 11, 2025

एक हसीन जहाँ


ज़िंदगी जीने की वजह मिल ही जाएगी  

ज़िंदगी सँवर ही जाएगी  

बस कुछ पल और कोशिश कर  

कुछ और पल सब्र कर  


जी ले थोड़ा आज मायूसी के साथ  

एक दिन ये मायूसी खुशी में बदल जाएगी  

यक़ीन कर यही सच है  


सपने बिखरे हैं तेरी राहों में  

आ जाएँगे सारे सिमट कर तेरी बाहों में  


बेवजह नहीं होता कुछ यहाँ  

मेहनत से बनता है यहाँ एक हसीन जहाँ  


-- गणेश

No comments:

Post a Comment